महिला की साड़ी पकड़ी और नवजात बच्चे सहित घसीटते हुए ले गया 'दबंग टीचर'
यह वीडियो किसी का भी सिर शर्म से झुका सकता है। इसे देखकर गुस्सा आना भी लाजिमी है। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का है। यह दबंग आदमी एक गर्ल्स हॉस्टल की सुपरिटेंडेंट का पति का है।
कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जनकपुर से एक अमानवीय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक शख्स महिला की साड़ी पकड़कर उसे घसीटते हुए घर के बाहर फेंक आया। मामला विकासखंड भरतपुर से करीब 30 किमी दूर स्थित बड़वाही गर्ल्स हॉस्टल का है। यहां रहने वाली एक सफाईकर्मी चंद्रकांता को हॉस्टल सुपरिटेंडेंट सुमिला सिंह के पति रंगलाल दबंई दिखाते हुए घसीटकर हॉस्टल से बाहर फेंक आया। उस वक्त महिला के साथ उसका नवजात बच्चा भी था। मीडिया के पूछने पर रंगलाल ने तर्क दिया कि सफाईकर्मी अवैध रूप से हॉस्टल में रह रही थी। लेकिन सवाल यह उठता है कि इसकी शिकायत विभाग से क्यों नहीं की गई?
जिस वक्त यह घटना हुई, बाहर बारिश हो रही थी। हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ने हॉस्टल की गर्ल्स की मदद से पीड़िता का सामान भी बाहर फिंकवा दिया। घटना 10 अगस्त की बताई जाती है। मामला अगले दिन पुलिस तक पहुंच गया था, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। रंगलाल माडीसरई गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में टीचर है। जनकपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। विधायक गुलाब कमरो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर से शिकायत की। इस पर कलेक्टर डोमन सिंह ने हॉस्टल सुपरिटेंडेंट और आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है। बीईओ विनीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।