कोरोना: रिसर्च में दावा 10 मिनट की धूप से वायरस का खतरा होगा खत्म

दुनिया भर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है। कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। वहीं, इसे लेकर तमाम प्रकार की रिसर्चें भी सामने आ रही हैं। हाल ही में हेल्थ एक्सपर्टों ने दावा किया है कि सूर्य की रोशनी में हर रोज 10 

/ Updated: Apr 29 2020, 07:31 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दुनिया भर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है। कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। वहीं, इसे लेकर तमाम प्रकार की रिसर्चें भी सामने आ रही हैं। हाल ही में हेल्थ एक्सपर्टों ने दावा किया है कि सूर्य की रोशनी में हर रोज 10 मिनट बैठने से कोरोना वायरस का खतरा कम हो सकता है। साथ ही एक्सपर्ट ने यह भी दावा किया है कि विटामिन डी की कमी से फेफड़ों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमण लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। 
-सूर्य की रोशनी कम करती है वायरस का खतरा
-ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ एक्सपर्ट का दावा है कि सूर्य की रोशनी कम करती है वायरस का खतरा
-सूर्य की रोशनी में हर दिन 10 मिनट बाहर निकलना दिला सकता है वायरस पर जीत
-स्किन कैंसर रिसर्चर रचेल नेले ने कहा, विटामिन डी की कमी से वायरस की चपेट में आने का खतरा बढ़ता है।
-इसे सूर्य की रोशनी से पूरा किया जा सकता है। हर वक्त से ज्यादा इस समय हमें विटामिन डी की जरूरत है।
-विटामिन डी की कमी होने से COVID-19 होने का खतरा बढ़ता है, इसके और खतरनाक लक्षण पैदा हो सकते हैं
-78,000 मरीजों के ऊपर विटामिन डी को लेकर हुई स्टडी
-विटामिन डी की कमी वाले लोगों को विटामिट डी की अधिकता वाले लोगों की तुलना में अधिक श्वास की बीमारी होती है।
-विटामिन डी की कमी वाले लोगों में अधिक समय तक बीमार रहने की संभावना बनी रहती है।
-डॉ नेले ने बताया कि वे अपने शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए हर रोज धूप में 10 मिनट तक बैठती हैं।
-उन्होंने लोगों से भी 10 मिनट सूर्य की रोशनी लेने की अपील की।
-नेले ने कहा, सूर्य से मिलने वाली रोशनी गोलियों से ज्यादा फायदेमंद रहती है।
-ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। हालांकि, यहां लोगों को एक्सरसाइज करने के लिए घरों से बाहर जाने की छूट मिली है।
-इस दौरान वे आसानी से विटामिन डी हासिल कर सकते हैं।