तुष्टीकरण नहीं, दुष्टीकरण कर रही है भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के 'अयोध्या, बनारस के बाद अब मथुरा की बारी है' 'बयान पर अब अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि भगवान को वही लोग याद करते हैं जो मुसीबत में होते हैं, परेशानी में होते हैं। बीजेपी वाले वहीं कर रहे हैं क्योंकि उनकी सरकार जा रही है। भाजपा तुष्टिकरण नही 'दुष्टीकरण' कर रही है। साथ ही अपने 'चिलमजीवी की सरकार' के बयान पर सफाई भी दी। 

/ Updated: Dec 04 2021, 02:39 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

झांसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar pradesh Assembly Election 2022,)नजदीक आ रहे हैं। रोज पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साध रहा है। भाजपा अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के निशाने पर रही। पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पूरे कार्यकाल में कोई भी काम नहीं किया है। उनके पास चुनाव में बताने के लिए कोई भी विकास कार्य नहीं है। सपा सरकार में किए गए कामों पर अपना ठप्पा लगा रही सरकार अब तुष्टीकरण (appeasement) की राजनीति कर चुनावी हवा मोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इन बहरूपियों को समझ चुकी है और आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका जबाव देगी। अखिलेश ने कहा भगवान हम सब के हैं। कोई भी ऐसा नहीं होगा जो भगवान को ना मानता हो। हम तो इतना ही जानते हैं कि भगवान को वो ही याद करता है जो परेशानी में होता है। किसान, व्यापारी, नौजवान जनता ने अब मन बना लिया है कि इनका सफाया होगा साथ अखिलेश ने एक कहावत देते हुए कहा कि 'भूखे भजन ना होए गोपाला' तो अब बीजेपी जनता को बताये नौकरी कब दोगे ये सरकार तुष्टीकरण नहीं दुष्टीकरण की सरकार है।

चिलमजीवी के बयान पर दी सफाई
ललितपुर में चिलमजीवी और चिलम के धुँआ से धूमिल मुख्यमंत्री आवास को साफ करने वाले बयान से सन्त समाज में उपजी नारा़जगी पर अखिलेश (akhilesh yadav) ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि सन्त समाज पर उनका कोई कटाक्ष नहीं है। वह सन्तों का सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास से जो चिलम का धुँआ साफ करने की बात कही थी, उसका मतलब यह है कि हमारी संस्कृति में दीपावली पर घर की सफाई कराई जाती है और अब प्रदेश में सत्ता का बदलाव होना है तो आवास की साफ-सफाई भी जरूरी है।