Rajasthan Accident : सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कार ने कुचला, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत
राजस्थान में हिट एंड रन केस सामने आया है। यहां सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कार ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
राजस्थान के दौसा जिले से हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। यह हादसा इतना खतरनाक था कि 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायल 6 गंभीर लोगों को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है। जबकि 2 का दौसा में ही इलाज जारी है।
पूरी घटना दौसा के महुआ कस्बे की है। जानकारी के अनुसार पालीवाल गवर्नमेंट स्कूल के पास यह हादसा हुआ। जहां सभी लोग सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। Rj 29 नंबर की हुंडई औरा कार ने इन सभी लोगों को कुचल दिया। हालांकि घटना के बाद अब ड्राइवर तो फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। अब पुलिस गाड़ी के नंबरों के आधार पर आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है। राजू (50), परी (6), अट्ठोडी (60) की मौत हो गई। जबकि जग्गा,शनि,शेरू, काजल, दिलीप सीमा को जयपुर रैफर किया गया है। वहीं उगांता और प्रिया का दौसा में इलाज जारी है। यह हादसा इतना खतरनाक था कि सड़क किनारे चारों तरफ खून ही खून दिखने लगा।
आपको बता दें कि राजस्थान में हिट एंड रन का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जोधपुर और जयपुर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ज्यादातर मामलों में घायल लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। फिलहाल अब देखना होगा कि मामले में पुलिस आरोपी को कब तक गिरफ्तार करती है।