7 साल की बच्ची ने बनाई ऐसी पेंटिंग की Google भी उसे Doodle बनाने से नहीं रोक पाया

वीडियो डेस्क। दिल्ली पब्लिक स्कूल गुरुग्राम की दूसरी कक्षा की क्लास की  दिव्यांशी सिंघल ने ‘Doodle for Google’ की प्रतियोगिता जीती है।  प्रदूषण की समस्या और पेड़ों को कटाई से बचाने के लिए इस नन्ही चित्रकार ने पेड़ों के पैर होने की कल्पना की ताकि पेड़ कटाई से बचने के लिए भाग सकें। प्रतियोगिता में एक से लेकर 10वीं तक करीब एक लाख बच्चे शामिल हुए थे। ये पहली प्रतियोगिता जिसमें दिव्यांशी को सफलता मिली हो, इससे पहले भी ये कई प्रतियोगिता जीत चुकी हैं।  हिपहॉप से लेकर कथक तक में वे प्रशिक्षण ले रही हैं और डांस इंडिया डांस (2017) जैसी प्रतियोगिता में भी ये जा चुकी है।
 

/ Updated: Nov 16 2019, 12:01 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दिल्ली पब्लिक स्कूल गुरुग्राम की दूसरी कक्षा की क्लास की  दिव्यांशी सिंघल ने ‘Doodle for Google’ की प्रतियोगिता जीती है।  प्रदूषण की समस्या और पेड़ों को कटाई से बचाने के लिए इस नन्ही चित्रकार ने पेड़ों के पैर होने की कल्पना की ताकि पेड़ कटाई से बचने के लिए भाग सकें। प्रतियोगिता में एक से लेकर 10वीं तक करीब एक लाख बच्चे शामिल हुए थे। ये पहली प्रतियोगिता जिसमें दिव्यांशी को सफलता मिली हो, इससे पहले भी ये कई प्रतियोगिता जीत चुकी हैं।  हिपहॉप से लेकर कथक तक में वे प्रशिक्षण ले रही हैं और डांस इंडिया डांस (2017) जैसी प्रतियोगिता में भी ये जा चुकी है।