हरियाणा: औचक जांच कर रहे थे गृहमंत्री अनिल विज, ड्यूटी से गायब मिली महिला SI, तुरंत किया सस्पेंड
हरियाणा के नवनियुक्त गृह मंत्री अनिल विज पदभार संभालने के दूसरे दिन ही एक्शन मोड में आ गए हैं। शनिवार शाम वे अचानक से पानीपत सिटी थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। विज ने थाने में रिकॉर्ड और व्यवस्था को देखा।
वीडियो डेस्क। हरियाणा के नवनियुक्त गृह मंत्री अनिल विज पदभार संभालने के दूसरे दिन ही एक्शन मोड में आ गए हैं। शनिवार शाम वे अचानक से पानीपत सिटी थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। विज ने थाने में रिकॉर्ड और व्यवस्था को देखा। विज के आने की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी हरकत में आ गए। विज ने सभी की हाजिरी ली। एक महिला सब इंस्पेक्टर वहां मौजूद नहीं मिली तो उसे तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। मंत्री विज दिल्ली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वे पानीपत सिटी थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां उन्होंने पहले थाने के अंदर पड़ी फाइलों की जानकारी ली। इसराना के एक केस में संबंधित पार्टी को फोन मिला दिया। उनका कहना था कि समझौता हो चुका है, ऐसे में विज ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि जब समझौता हो चुका है तो ये फाइल यहां क्यों पड़ी है। उन्होंने उसकी पूरी रिपोर्ट देने के आदेश दिए।