लेडी शॉपकीपर पर हैवान बनकर टूटा शख्स, महिला चीखती रही और वो दनादन बरसाता रहा लाठी

अपनी पत्नी के अपमान से दुखी एक शख्स ने लेडी शॉपकीपर की लाठी से जमकर पिटाई कर दी। वो अपने साथ तीन अन्य साथियों को लेकर पहुंचा था। इस दौरान लोग महिला को बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे।

Share this Video

गुरुग्राम (हरियाणा). लेडी शॉपकीपर से अपनी पत्नी की कहासुनी के बाद एक शख्स इतना गुस्से में आया कि उसने लाठियों से पिटाई लगा दी। घटना मंगलवार को पटौदी चौक स्थित एक फ्लैक्स की दुकान पर हुई। आरोपी अपने तीन अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा था। उसने दुकान का कम्प्यूटर और अन्य सामान तहस-नहस कर दिया। घटना की सूचना दुकान पर काम करने वाली एक कर्मचारी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया। बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी गजेंद्र उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित महिला यूपी के हाथरस की रहने वाली है। वह यहां कृष्णा नगर में किराये पर रहती है। उसके पति की शक्ति नगर में फ्लैक्स बोर्ड की दुकान है। बताते हैं कि कुछ समय पहले पीड़िता आरोपी के घर के पास ही किराये से रहती थी। उस दौरान पीड़िता और आरोपी की पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।

Related Video