दोस्त को काल के गाल निकालकर लाया एक दोस्त, डंडे से पीट पीट कर बचाई जान, देखें live वीडियो

वीडियो डेस्क। भोपाल के कलियासोत डैम के किनारे पर नहाते वक्त दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इससे पहले के दोनों नहाकर बाहर निकल पाते एक मगरमच्छ एक दोस्त का पैर मुंह में ले लिया। दोस्त को छटपटाते देख दूसरे दोस्त ने हिम्मत दिखाई और तुरंत बाहर निकलकर डंडा ले आया 

Share this Video

वीडियो डेस्क। भोपाल के कलियासोत डैम के किनारे पर नहाते वक्त दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इससे पहले के दोनों नहाकर बाहर निकल पाते एक मगरमच्छ एक दोस्त का पैर मुंह में ले लिया। दोस्त को छटपटाते देख दूसरे दोस्त ने हिम्मत दिखाई और तुरंत बाहर निकलकर डंडा ले आया और मगरमच्छ को मारना शुरू कर दिया। आखिरकार मगरमच्छ ने युवक का पैर छोड़ दिया। लेकिन युवक इस हमले में जख्मी हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों दोस्तों ने नहाने से पहले अपने फोन के कैमरे को ऑन किया था और किनारे पर एक डंडे से बांध दिया था जिसमें ये पूरा वाकया कैद हुआ है। 

Related Video