गाय को खिलाया विस्फोटक, जीभ जबड़ा सब आ गए हैं बाहर, भूख से तड़प रही है गाय और 15 दिन का बछड़ा

वीडियो डेस्क। केरल राज्य के बाद मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में ही जानवर को विस्फोटक खिलाकर मौत के मुहाने पर जाने की घटना प्रकाश में आई है देश को झकझोर देने वाली घटना केरल में गर्भवती हथिनी को अनार में विस्फोटक खिलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। केरल राज्य के बाद मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में ही जानवर को विस्फोटक खिलाकर मौत के मुहाने पर जाने की घटना प्रकाश में आई है देश को झकझोर देने वाली घटना केरल में गर्भवती हथिनी को अनार में विस्फोटक खिलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं घटना उमरिया जिले में गाय को विस्फोटक खिलाकर गाय का जबड़ा उड़ा दिया गया है वही गाय का 15 दिनों का बछड़ा दूध के लिए तरस रहा है पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम पशु क्रूरता अधिनियम का अज्ञात व्यक्ति के नाम मामला दर्ज कर जांच कर रही है। गाय की हालत बिगड़ते जा रही है तो 15 दिनों का बछड़ा बूंद बूंद दूध के लिए तरस रहा है जबकि इस गर्मी में गाय को पानी तक पी पाना मुश्किल गुजर रहा है।

Related Video