फिल्मी स्टाइल में टहलते हुए आए 6 नकाबपोश बदमाश, डरकर दो गार्ड्स ने कर दिया सरेंडर

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बिल्डर के यहां सनसनीखेज लूट का CCTV फुटेज सामने आया है। घटना मंगलवार रात 9.30 बजे की है। 6 नकाबपोश बड़े आराम से आए और दो सिक्योरिटी गार्ड्स को अपने कब्जे में लेकर लूट को अंजाम दे गए।

Share this Video

इंदौर(मप्र). यहां के लसूड़िया में स्कीम-78 स्थित कंचन विहार कॉलोनी में एक बिल्डर के यहां सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है। यहां बिल्डर कैलाशचंद्र गोयल का बंगला है। वे अपने बेटे मुकेश और अंकेश के साथ हरिहर विला में रहते हैं। मंगलवार रात करीब 9.30 बजे 6 नकाबपोश बदमाश कॉलोनी में घुसे। वे एक नीले रंग की मारुति ईको में बैठकर आए थे। उन्होंने बंगले से कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी की और पैदल टहलते हुए कॉलोनी में घुसे। उन्होंने पहुंचते ही गार्ड्स राजकुमार मिश्रा और हरिकिशन मिश्रा को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्हें बंगले तक अपने साथ ले गए। वहां दोनों के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद गोयल के दोनों बेटों के साथ मारपीट करके लूटपाट करके निकल गए। कितने की लूट हुई है, पुलिस अभी इसका आकलन कर रही है। 

Related Video