कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर मप्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

 देश में कोरोनावायरस  के मामले सभी राज्यों से सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश भी कोरोना की जद में है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। भोपाल में उनका इलाज चल रहा है।  प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना का अभी पीक टाइम चल रहा है लेकिन अब इसकी रफ्तार कम हो जाएगी।

/ Updated: Jul 31 2020, 05:12 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  देश में कोरोनावायरस  के मामले सभी राज्यों से सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश भी कोरोना की जद में है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। भोपाल में उनका इलाज चल रहा है।  प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना का अभी पीक टाइम चल रहा है लेकिन अब इसकी रफ्तार कम हो जाएगी। वहीं   रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर रविवार को लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है। इसके लिए जनप्रतिनिधि लगातार मांग कर रहे हैं।  इस संबंध में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा से चर्चा की है। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि लॉक डाउन बढ़ाने की सूचनाओं के संबंध में सभी लोग भ्रम दूर कर लें। अब लॉकडाउन जहां बहुत ज्यादा जरूरी होगा वहीं किया जाएगा। अभी प्रदेश में ऐसी स्थिति कहीं नहीं है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री, सांसद और विधायक का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम या दौरा नहीं होगा। सभी राजनीतिक दलों के अपील है कि वे 14 अगस्त तक कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम रैली, प्रदर्शन और सभा नहीं करें।