बहू के कंधे पर जेठ को बैठाया, जानवरों तरह हांकते 3 कि.मी तक चलाया, मारपीट करते ले गए सुसराल वाले

वीडियो डेस्क।मध्य प्रदेश के गुना में एक महिला पर दिल दहलाने वाला अत्याचार हुआ है। यहां एक शख्स बहू के कंधे पर सवार हो गया, फिर उसे मारते-पीटते हुए 3 किलोमीटर तक पैदल चलाया। मौके पर भीड़ जुट रही थी। लोग वीडियो बनाते हुए आगे-पीछे चल रहे थे। मगर, किसी ने भी हैवानियत के इस खेल को रोका नहीं। वीडियो बना रहे युवक हंसते देखे जा रहे हैं। मामला गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम सागई और बांसखेडी का है।

 पूर्व ससुराल वालों ने सजा दी
 महिला के कंधे पर जेठ को बैठाया गया है और फिर उसके साथ मारपीट करते हुए एक गांव से दूसरे गांव तक तीन किलोमीटर ले जाया गया।  पीड़ित महिला ने बताया कि वह करीब एक माह से दूसरे युवक के साथ पति-पत्नी की तरह सागई गांव में रह रही थी तभी अचानक 9 तारीख (9 फरवरी) को मेरे पूर्व ससुराल वाले ससुर, जेठ ससुर के अन्य लड़के करीब 8 लोग मोटरसाइकिल और पैदल सागई गांव मेरे घर आए और मुझे मारते पीटते हुए पूर्व सुसराल बांसखेड़ी के लिए जबरदस्ती ले गए। सागई गांव से बांसखेड़ी का रास्ता 3 किलोमीटर का है। इस दौरान मेरे साथ मारपीट की गई, और मेरा जेठ मेरे कंधों पर बैठा और मुझे पैदल सागई से बांसखेडी तक ले गए। इस मामले में फरियादी और आरोपी भील समाज के हैं। 

/ Updated: Feb 16 2021, 09:59 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।मध्य प्रदेश के गुना में एक महिला पर दिल दहलाने वाला अत्याचार हुआ है। यहां एक शख्स बहू के कंधे पर सवार हो गया, फिर उसे मारते-पीटते हुए 3 किलोमीटर तक पैदल चलाया। मौके पर भीड़ जुट रही थी। लोग वीडियो बनाते हुए आगे-पीछे चल रहे थे। मगर, किसी ने भी हैवानियत के इस खेल को रोका नहीं। वीडियो बना रहे युवक हंसते देखे जा रहे हैं। मामला गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम सागई और बांसखेडी का है।

 पूर्व ससुराल वालों ने सजा दी
 महिला के कंधे पर जेठ को बैठाया गया है और फिर उसके साथ मारपीट करते हुए एक गांव से दूसरे गांव तक तीन किलोमीटर ले जाया गया।  पीड़ित महिला ने बताया कि वह करीब एक माह से दूसरे युवक के साथ पति-पत्नी की तरह सागई गांव में रह रही थी तभी अचानक 9 तारीख (9 फरवरी) को मेरे पूर्व ससुराल वाले ससुर, जेठ ससुर के अन्य लड़के करीब 8 लोग मोटरसाइकिल और पैदल सागई गांव मेरे घर आए और मुझे मारते पीटते हुए पूर्व सुसराल बांसखेड़ी के लिए जबरदस्ती ले गए। सागई गांव से बांसखेड़ी का रास्ता 3 किलोमीटर का है। इस दौरान मेरे साथ मारपीट की गई, और मेरा जेठ मेरे कंधों पर बैठा और मुझे पैदल सागई से बांसखेडी तक ले गए। इस मामले में फरियादी और आरोपी भील समाज के हैं।