Video: 'मुझे थाने में रहना है,घर नहीं जाऊंगा', 4 साल के बच्चे को मनाने के लिए पुलिस को करने पड़े कई जतन

वीडियो डेस्क। इंदौर का एक वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा। जहां एक 4 साल का बच्चा घर का रास्ता भूल गया और भटककर सड़क पर रो रहा है। तभी कुछ राहगीरों की नजर बच्चे पर पड़ी। पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस बच्चे के पास पहुंची।

/ Updated: Oct 31 2021, 10:32 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। इंदौर का एक वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा। जहां एक 4 साल का बच्चा घर का रास्ता भूल गया और भटककर सड़क पर रो रहा है। तभी कुछ राहगीरों की नजर बच्चे पर पड़ी। पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस बच्चे के पास पहुंची। बच्चा रो रहा था। पुलिस ने घर का पता पूछा तो बच्चा रोना लगा। बच्चे को पुलिस विजयनगर ले आई। पता पूछने के लिए पुलिस को उससे दोस्ती करनी पड़ी। पोहा खिलाया, जलेबी मगांई और खूब सारी बातें भी कीं। अब बच्चे को पुलिसकर्मियों की दोस्ती इतनी भा गई कि बच्चा घर जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। बच्चे ने घर ना जाने की जिद पकड़ ली और थाने में ही रहना लगा। बाद में बच्चे के घर वालों को खबर की गई घरवाले आए और बच्चे को ले गए।