एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, कोविड नियमों के तहत होगा विधानसभा सत्र, 2 मार्च को पेश होगा बजट
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 22 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो कि 26 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें बजट सत्र के स्वरूप पर चर्चा हुई। विधानसभा के सामयिक अक्ष्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा द्वारा विधानसभा के बजट सत्र का स्वरूप तय करने के लिए यह सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सदन के नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ सहित सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के वरिष्ठ विधायक मौजूद रहेंगे। सत्र के दौरान विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। माना जा रहा है कि निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति तभी बनेगी, जब उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस को देने पर सहमति बनेगी। इस बैठक शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस बार सत्र कोविड नियमों के पालन करते हुए होगा। 2 मार्च बजट सम्भावित है।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 22 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो कि 26 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें बजट सत्र के स्वरूप पर चर्चा हुई। विधानसभा के सामयिक अक्ष्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा द्वारा विधानसभा के बजट सत्र का स्वरूप तय करने के लिए यह सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सदन के नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ सहित सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के वरिष्ठ विधायक मौजूद रहेंगे। सत्र के दौरान विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। माना जा रहा है कि निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति तभी बनेगी, जब उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस को देने पर सहमति बनेगी। इस बैठक शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस बार सत्र कोविड नियमों के पालन करते हुए होगा। 2 मार्च बजट सम्भावित है।