आरोपी को जमानत तो मिल गई लेकिन एक अनोखी शर्त पूरा करने के बाद...
पर्यावरण के संरक्षण के साथ अपराधियों को अपराध बोध से अवगत कराने के उद्देश्य से हाईकोर्ट ने जिलों में नई परंपरा शुरू की है।
विदिशाः पर्यावरण के संरक्षण के साथ अपराधियों को अपराध बोध से अवगत कराने के उद्देश्य से हाईकोर्ट ने जिलों में नई परंपरा शुरू की है। जबलपुर हाईकोर्ट ने आरोपी जित्तू को इस शर्त पर जमानत दी की वो शहर में किसी सार्वजनिक स्थल पर 25 पेड़ लगाए और 1 साल तक उसकी देखरेख करे।
शहर के रामलीला चौराहे के नजदीक स्थित कब्रिस्तान में जित्तू ने 25 पौधों को अपने हाथों से लगाया। अब पौधों की फोटो को वन विभाग द्वारा हाईकोर्ट को भेजा जाएगा। इसके बाद इन्हें जमानत मिलेगी। जमानत के बाद उसे 1 साल तक पेड़ों की निगरानी भी करनी पड़ेगी।