टीचर ने कोरोना में निकाला पढ़ाने का अनोखा तरीका... मोहल्ला क्लासेज की लगाई बढ़िया जुगा़ड़, हो रही तारीफ

वीडियो डेस्क। MP के कटनी में कोरोना काल मे माध्यमिक स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई के लिए कटनी जिले में एक शिक्षक ने अनोखा तरीका अपनाया है। मोबाइल कनेक्टिविटी और मोबाइल की सुविधा नहीं होने से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। तो शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाने एक हाथ ठेला पर चलित स्कूल तैयार किया और मोहल्ले मोहल्ले जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। 

/ Updated: Sep 29 2020, 03:36 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। MP के कटनी में कोरोना काल मे माध्यमिक स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई के लिए कटनी जिले में एक शिक्षक ने अनोखा तरीका अपनाया है। मोबाइल कनेक्टिविटी और मोबाइल की सुविधा नहीं होने से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। तो शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाने एक हाथ ठेला पर चलित स्कूल तैयार किया और मोहल्ले मोहल्ले जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शिक्षक ने इसके लिए अपने खर्च पर ठेला में लेपटॉप, साउंड सिस्टम सहित पढ़ाई सामग्री लगाकर उसे चलित विद्यालय बना दिया है। संगीतमय चलित स्कूल की क्लास में रोचक पढ़ाई से बच्चों को भी मजा आ रहा है तो लोग शिक्षक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम गौरा की शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक व जनशिक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर का चलित विद्यालय बच्चों को भी पसंद आ रहा है।
बच्चे कहते हैं ठेला वाले गुरूजी
गांव में बच्चे अब इन्हें ठेला वाले गुरूजी कहते हैं। अब रोज सुबह बच्चों को इंतजार रहता है कि ठेला वाले गुरुजी कब आएंगे और घर के आसपास मोहल्ला क्लॉस लगाएंगे। अलग-अलग मोहल्ले में लगने वाली ठेला स्कूल में सौ से ज्यादा बच्चे शामिल हो रहे हैं। महेंद्र सिंह के इस कार्य में दूसरे शिक्षक भी सहयोग करते हैं।