गांव के बच्चों ने बनाया देसी जिम, लॉकडाउन में इस जुगाड़ से बना रहे बॉडी

कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज़ नहीं होती और यह किसी न किसी रूप में निकलकर और निखरकर सामने आ ही जाती है। बुन्देलखण्ड के इन बच्चों ने  इसे  चरितार्थ कर दिखाया है। मध्य प्रदेश के  छतरपुर जिले के नौगांव जनपद क्षेत्र के करारागंज गाँव के 7वीं में पढ़ने वाले 13 साल के बच्चे युवराज में  गजब की प्रतिभा छिपी है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज़ नहीं होती और यह किसी न किसी रूप में निकलकर और निखरकर सामने आ ही जाती है। बुन्देलखण्ड के इन बच्चों ने इसे चरितार्थ कर दिखाया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव जनपद क्षेत्र के करारागंज गाँव के 7वीं में पढ़ने वाले 13 साल के बच्चे युवराज में गजब की प्रतिभा छिपी है। युवराज ने लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने पर अपने पिता से घर में जिम का सामान लाने की जिद की लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते घर में जिम नहीं खुल सकी तो बच्चे ने मोबाइल फोन का सही उपयोग करते हुए यूट्यूब वीडियो की मदद से घर के एक टूटे फूटे पड़े दालान में कबाड़ के टायर, ट्यूब , बांस, बल्ली, ईट ,खाली बोतल सहित अन्य कबाड़ की सामग्री से बहन एवं दोस्त के सहयोग से देशी जिम बना डाली| इस जिम के ऊपर छत नहीं है लेकिन जिम बनाने वाले बच्चों के हौसलों की छत है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रशासन ने लॉकडाउन का ऐलान किया तो ऑफिस, स्कूल, कॉलेज सहित सभी प्रकार के व्यवसाय, उधोग, धंधे आदि सब कुछ बंद होकर लोग घरों में बंद हो गये। कोरोना के चलते लगा लॉकडाउन लोगों में आर्थिक परेशानी खड़ा कर गया तो वहीँ घरों में कैद रहने पर लोगो को फ़ुरसत के पलों में अपनी प्रतिभा निखारने का मौका साबित हुआ।

Related Video