'कचरे ने ले ली सबकी जान' गाकर कैसे स्वच्छता का संदेश दे रहा है ये सफाईवाला, देखें

पुणे नगर निगम के एक सफाईकर्मी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये गाने के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम में काम करने वाले स्वच्छता कार्यकर्ता महादेव जाधव गीतों के माध्यम से स्वच्छता और कचरा निपटान के विषय में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। पुणे नगर निगम के एक सफाईकर्मी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये गाने के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम में काम करने वाले स्वच्छता कार्यकर्ता महादेव जाधव गीतों के माध्यम से स्वच्छता और कचरा निपटान के विषय में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक महादेव जाधव बीते 25 साल से पुणे नगर निगम में काम कर रहे हैं। उनके स्वच्छता का ये गाना, 80 के दशक के मशहूर गीत कजरा मोहब्बत वाला की तर्ज पर बनाया गया है। महादेव का कहना है कि मुझे किसी ने गाने के लिए नहीं कहा था लेकिन मैं गाता हूं ताकि अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकूं। उन्होंने बताया कि मैं गाने के माध्यम से लोगों को समझाता हूं कि सूखे और गीले कचरे का कैसे अलग-अलग निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि लोग जागरूक हो जाएं तो मुझे उम्मीद है कि समस्या का पूर्णतया समाधान हो पाएगा।

Related Video