...और जब बिदक गए घोड़े, मालिक को गिराकर बग्गी को लेकर कई किमी तक दौड़ते रहे

यह शॉकिंग वीडियो पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके का है। शुक्रवार रात बग्गी में जुते दो घोड़े अचानक बिदक उठे। वे खाली सड़क पर कई किमी भागते रहे। घोड़ों को रोकने के चक्कर में बग्गी मालिक घायल हो गया।

/ Updated: Dec 07 2019, 02:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पुणे, महाराष्ट्र. यह शॉकिंग वीडियो कोरेगांव पार्क इलाके का है। शुक्रवार देर रात अहमदनगर-पुणे हाईवे पर बग्गी में जुते दो घोड़े अचानक बिदक उठे। उन्होंने बग्गी पर बैठे मालिक को नीचे पटका और फिर सरपट दौड़ पड़े। घोड़ों को बेकाबू देखकर मालिक की सांसें ऊपर-नीचे हो गईं। घोड़े किसी को कुचल न दें, यह सोचकर घायल होने के बावजूद मालिक ने एक बाइक पर बैठकर बग्गी का पीछा किया। कई किलोमीटर दूर जाकर उसने एक घोड़े की लगाम पकड़ी और उसे रोकना चाहा। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से मालिक बाइक से गिर पड़ा और बग्गी का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। बग्गी के मालिक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बग्गी रोशनी से सजी हुई थी। गनीमत रही कि सड़क उस वक्त खाली थी, जिससे किसी और को चोट नहीं आई।