पिता ने छोटी उम्र में बेटे को सिखाई कोडिंग, 12 साल का सिद्धार्थ बन गया डेटा साइंटिस्‍ट


वीडियो डेस्क। हैदराबाद के 12 साल के सिद्धार्थ श्रीवास्‍तव पिल्‍लई ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। सिद्धार्थ को इतनी कम उम्र में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में डेटा साइंटिस्‍ट के तौर पर काम मिल गया है। श्री चैतन्‍य स्‍कूल में कक्षा 7 के स्‍टूडेंट सिद्धार्थ को सॉफ्टवेयर कंपनी मोंटैजीन स्‍मार्ट बिजनेस सॉल्‍यूशंस ने अपने यहां जॉब दी है। इतनी कम उम्र में यहां तक पहुंचने के लिए ये अपने परिवार के लगातार प्रोत्‍साहन को श्रेय देते हैं।

 

/ Updated: Nov 26 2019, 12:28 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। हैदराबाद के 12 साल के सिद्धार्थ श्रीवास्‍तव पिल्‍लई ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। सिद्धार्थ को इतनी कम उम्र में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में डेटा साइंटिस्‍ट के तौर पर काम मिल गया है। श्री चैतन्‍य स्‍कूल में कक्षा 7 के स्‍टूडेंट सिद्धार्थ को सॉफ्टवेयर कंपनी मोंटैजीन स्‍मार्ट बिजनेस सॉल्‍यूशंस ने जॉब दी है। इतनी कम उम्र में यहां तक पहुंचने के लिए ये अपने परिवार के लगातार प्रोत्‍साहन को श्रेय देते हैं।

पिता ने बचपन में ही सिखाई कोडिंग
सिद्धार्थ का कहना है कि  पिता ने उन्‍होंने बहुत छोटी उम्र से ही कोडिंग सिखाई है। मुझे कई सफल लोगों की जीवनियां पढ़ाईं। आज मैं जो भी हूं उन्‍हीं की वजह से हूं'