एक पोते ने PUBG खेलने में उड़ा दिए अपने दादा के लाखों रुपए
जिसको गेमिंग का चस्का लग जाए, उसकी आदत छुड़ाना आसान नहीं होता लेकिन कई बार यह लत मुसीबत का सबब बन जाती है। दिल्ली के तीमारपुर में रहने वाले 15 साल के एक बच्चे ने अपने दादा जी के अकाउंट 2.34 लाख रुपये PUBG Mobile में उड़ा दिए। रिपोर्ट्स की मानें तो गेम में मिलने वाले इन-ऐप परचेज के लिए गेमर ने अपने 65 साल के दादा जी के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया और रैंक खरीदता चला गया। मामला मई में तब सामने आया जब दो महीने के अंदर बड़ी रकम अकाउंट से कट गई।
जिसको गेमिंग का चस्का लग जाए, उसकी आदत छुड़ाना आसान नहीं होता लेकिन कई बार यह लत मुसीबत का सबब बन जाती है। दिल्ली के तीमारपुर में रहने वाले 15 साल के एक बच्चे ने अपने दादा जी के अकाउंट 2.34 लाख रुपये PUBG Mobile में उड़ा दिए। रिपोर्ट्स की मानें तो गेम में मिलने वाले इन-ऐप परचेज के लिए गेमर ने अपने 65 साल के दादा जी के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया और रैंक खरीदता चला गया। मामला मई में तब सामने आया जब दो महीने के अंदर बड़ी रकम अकाउंट से कट गई।