बर्फ की चादर में देशसेवा कर रहे सैनिकों के कुछ यूं काम आएगा अटल टनल
10 हज़ार फीट के अल्टिट्यूड पर किसी हाईवे पर बनी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है अटल टनल. मनाली के पास रोहतांग के क्षेत्र में अटल सुरंग बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वालो हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस सुरंग का निर्माण असल में मई 2020 तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और फिर लॉकडाउन के कारण देर हुई. उत्तर भारत के कठिन पहाड़ी इलाके में बनी इस सुरंग के निर्माण की शुरूआत का सिलसिला काफी पुराना भी है और अहम भी. इस सुरंग के निर्माण से भारत को रणनीतिक तौर पर बढ़त मिलती है, तो हिमाचल प्रदेश के लिहाज़ से भी यह अहम है.
10 हज़ार फीट के अल्टिट्यूड पर किसी हाईवे पर बनी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है अटल टनल. मनाली के पास रोहतांग के क्षेत्र में अटल सुरंग बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वालो हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस सुरंग का निर्माण असल में मई 2020 तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और फिर लॉकडाउन के कारण देर हुई. उत्तर भारत के कठिन पहाड़ी इलाके में बनी इस सुरंग के निर्माण की शुरूआत का सिलसिला काफी पुराना भी है और अहम भी. इस सुरंग के निर्माण से भारत को रणनीतिक तौर पर बढ़त मिलती है, तो हिमाचल प्रदेश के लिहाज़ से भी यह अहम है.