ना दाव ना गोली... आयुष विभाग का दावा इस काढ़े से ठीक हो रहे मरीज

वीडियो डेस्क। कोरोना के आगे पस्त होती दुनिया के लिए आयुष विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए आयु्र्वेदिक काढ़े को सबसे कारगर बताया है। दरअसल, करीब डेढ़ महीने से आयुष विभाग कोविड केयर सेंटर और क्वारनटीन सेंटर में भर्ती मरीजों और लोगों को 7 जड़ी बूटियों वाला आरोग्य कसायम काढ़ा पिला रहा है। 

/ Updated: Jun 27 2020, 06:50 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना के आगे पस्त होती दुनिया के लिए आयुष विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए आयु्र्वेदिक काढ़े को सबसे कारगर बताया है। दरअसल, करीब डेढ़ महीने से आयुष विभाग कोविड केयर सेंटर और क्वारनटीन सेंटर में भर्ती मरीजों और लोगों को 7 जड़ी बूटियों वाला आरोग्य कसायम काढ़ा पिला रहा है। ये एक खास आयुर्वेदिक काढ़ा होता है, जिसमें गुडूची, शुण्ठी, भूम्यामलकी, यष्टिमधु, मरिच, पिप्पली और हरीतकी जड़ी बूटियां होती हैं। आयुष कमिश्नर के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव 2,294 मरीजों में से 2,199 ठीक हो गए। ये प्रयोग इतना सफल हुआ है कि बकायदा केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश आयुष विभाग को बधाई देते हुए उसे एक कोरोना मरीजों के लिए आयुर्वेद के नए प्रयोग करने को कहा है।