क्लाइमेट साइंस विशेषज्ञ डॉ. राजीवन Exclusive, जानें क्लाइमेट चेंज की वजह

जलवायु परिवर्तन कैसे हमारी लाइफ पर असर कर रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है ये सब समझाने के लिए एशियानेट ने बात की क्लाइमेंट साइंस एक्सपर्ट और भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉ एम राजीवन से। सुनिए उन्होंने क्या बताया। 
 

Share this Video

सर्दी के मौसम में बरसात और बरसात के मौसम में भयानक गर्मी और मार्च अपैल तक ठंडक। मौसम में कितनी तेजी से परिवर्तन हो रहा हम 2-3 साल से देख ही रहे हैं। जिसका असस हम सबकी जिंदगी पर पड़ रहा है। बदलते मौसम और क्लाइमेंट चेंज ने टेंशन जरूर बढ़ाई है लेकिन हम अब भी इसके बारे में अवेयर नहीं है। बदलते मौसम की वजह हम इंसान ही हैं हम रोजमर्रा की जिंदगी में वो क्या गलतिया कर रहे हैं जिसका असर मौसम पर हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है ये सब समझाने के लिए एशियानेट ने बात की क्लाइमेंट साइंस एक्सपर्ट और भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉ एम राजीवन से। सुनिए उन्होंने क्या बताया। 

Related Video