गाजीपुर बॉर्डर: हिंसा के बाद भी नहीं बुझी आग, किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत की पत्नी की दो टूक

 वीडियो डेस्क। यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचेंगे। महापंचायत ने फैसला लिया कि अभी फौरन सीधा दिल्ली नहीं जाना है। गाजीपुर बॉर्डर पर पहले ही बहुत लोग पहुंच चुके हैं, इसलिए शनिवार को धीरे-धीरे अपने हिसाब से लोग दिल्ली पहुंचेंगे। महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचे थे। जयंत चौधरी ने महापंचायत में कहा, मेरा प्रस्ताव ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हुक्का पानी बंद करना पड़ेगा। दरअसल, गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने रो दिया। रोते हुए उन्होंने बड़ी संख्या में किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया।

/ Updated: Jan 30 2021, 09:08 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 वीडियो डेस्क। यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचेंगे। महापंचायत ने फैसला लिया कि अभी फौरन सीधा दिल्ली नहीं जाना है। गाजीपुर बॉर्डर पर पहले ही बहुत लोग पहुंच चुके हैं, इसलिए शनिवार को धीरे-धीरे अपने हिसाब से लोग दिल्ली पहुंचेंगे। महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचे थे। जयंत चौधरी ने महापंचायत में कहा, मेरा प्रस्ताव ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हुक्का पानी बंद करना पड़ेगा। दरअसल, गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने रो दिया। रोते हुए उन्होंने बड़ी संख्या में किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया।