DefExpo 2022: दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान, जानिए क्या है इनकी खासियत
ये भारतीय विमानों की लिस्ट में पहला पांचवीं पीढ़ी का विमान होगा। दुनिया के बहुत कम देश ऐसे हैं जिनके पास पांचवीं पीढ़ी के विमान हैं। DRDO AMCA के परियोजना निदेशक AK घोष ने मीडिया से खास बातचीत की है।
वीडियो डेस्क। साल के अंत तक पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान की डिजाइनिंग का काम पूरा हो जाएगा। दिसंबर तक डिजाइनिंग पूरी हो जाएगी। DRDO AMCA के परियोजना निदेशक AK घोष ने मीडिया से खास बातचीत की है। उन्होंने विमान की विशेषता बताईं। साथ ही बताया कि कब तक इन विमानों का काम पूरा हो जाएगा। ये भारतीय विमानों की लिस्ट में पहला पांचवीं पीढ़ी का विमान होगा। दुनिया के बहुत कम देश ऐसे हैं जिनके पास पांचवीं पीढ़ी के विमान हैं।