खुशखबरी: भारत में बनी दवा, टल जाएगा कोरोना का खतरा, सरकार ने दी कोविड 19 की दवा को मंजूरी

वीडियो डेस्क। दुनिया भर में पैर पसारते कोरोना के बीच भारत के लिए खुशखबरी आई है। भारत में कोविड 19 की दवा को मंजूरी दी जा चुकी है। अब सिर्फ 103 रुपये की गोली कोविड 19 का खात्मा कर देगी। इस एक दवा की दो खुराख से खत्म होता चला जाएगा कोरोना। इतना ही नहीं डाइबिटीज और दिल की बीमारी वाले लोगों के लिए भी ये दवा रामबाण का काम करेगी। आपको बता दें कि मुंबई की एक कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने कोविड-19 (Covid-19) से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू(febi flu) ब्रांड नाम से पेश किया है। 

/ Updated: Jun 22 2020, 11:47 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दुनिया भर में पैर पसारते कोरोना के बीच भारत के लिए खुशखबरी आई है। भारत में कोविड 19 की दवा को मंजूरी दी जा चुकी है। अब सिर्फ 103 रुपये की गोली कोविड 19 का खात्मा कर देगी। इस एक दवा की दो खुराख से खत्म होता चला जाएगा कोरोना। इतना ही नहीं डाइबिटीज और दिल की बीमारी वाले लोगों के लिए भी ये दवा रामबाण का काम करेगी। आपको बता दें कि मुंबई की एक कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने कोविड-19 (Covid-19) से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू(febi flu) ब्रांड नाम से पेश किया है। 
कंपनी ने कहा, फैबिफ्लू, कोविड-19 के इलाज के लिए फेविपिराविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है। ग्लेमार्क फार्मास्युटिल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, यह मंजूरी ऐसे समय मिली जब भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समय भात को दवा की बहुत जरूरत है।  ये कंपनी सरकार और स्वास्थ्य समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी। ताकि हर मरीज को ये दवा उपलब्ध हो सके। पहले दिन इसकी 1800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। उसके बाद 14 दिन तक 800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी।