झारखंड विधानसभा चुनावः समर्थकों में हुई झड़प तो कांग्रेसी उम्मीदवार ने रौब दिखाते हुए तान दी पिस्टल

पलामू के कोसियारा गांव में कथित तौर पर डॉल्टनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को पिस्टल तान दी। बाद में पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। आरोप है कि उनको मतदान केंद्र में जाने से बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया के समर्थकों ने रोका।

/ Updated: Feb 05 2022, 03:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पलामू. झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण की जारी वोटिंग के बीच पलामू के कोसियारा गांव में कथित तौर पर डॉल्टनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को पिस्टल तान दी। बाद में पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। आरोप है कि उनको मतदान केंद्र में जाने से बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया के समर्थकों ने रोका। इससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसी दौरान उन्होंने पिस्टल निकालकर तान दी।  बूथ पर कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा पिस्टल लहराए जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को संबंधित वीडियो क्लिप भेज दी है। मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।