कोझीकोड प्लेन हादसा: Ex विंग कमांडर से जानें क्यों 2 टुकड़ों में बंटा प्लेन, क्या हो सकती है हादसे की वजह

वीडियो डेस्क। एयर इंडिया की एक फ्लाइट शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर फिसल गया। हादसा कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर हुआ। नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे। मलप्पुरम के एसपी ने बताया कि इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. 123 घायल हुए और 15 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ।- हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से फोन पर बात की है। सीएम ने पीएम मोदी को बताया है कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिलाधिकारी और आईजी अशोक यादव अधिकारियों के एक दल के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं और बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।  एशिया नेट हिन्दी ने  पूर्व   विंग कमांडर अनुमा आचार्य से जानी इसकी वजह। 

/ Updated: Aug 08 2020, 12:18 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। एयर इंडिया की एक फ्लाइट शुक्रवार शाम केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर फिसल गया। हादसा कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर हुआ। नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे। मलप्पुरम के एसपी ने बताया कि इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. 123 घायल हुए और 15 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ।- हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से फोन पर बात की है। सीएम ने पीएम मोदी को बताया है कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिलाधिकारी और आईजी अशोक यादव अधिकारियों के एक दल के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं और बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।  एशिया नेट हिन्दी ने  पूर्व   विंग कमांडर अनुमा आचार्य से जानी इसकी वजह।