लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा- आप लोग हमें डराएं नहीं

लोकसभा में स्मृति इरानी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर हंगामा जारी रहा। बीजेपी सांसद कांग्रेस की ओर से माफी की मांग कर रहें है जबकि कांग्रेस के सदस्यों ने भी इसका पुरजोर विरोध किया।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि आज हम एक तरफ राम मंदिर बनाने वाले हैं दूसरी तरफ देश में सीताएं जलाई जा रही हैं।

/ Updated: Dec 10 2019, 12:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। लोकसभा में स्मृति इरानी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर  हंगामा जारी रहा। बीजेपी सांसद कांग्रेस की ओर से माफी की मांग कर रहें है जबकि कांग्रेस के सदस्यों ने भी इसका पुरजोर विरोध किया।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि आज हम एक तरफ राम मंदिर बनाने वाले हैं दूसरी तरफ देश में सीताएं जलाई जा रही हैं। इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस के कुछ सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, आप वरिष्ठ सदस्य हैं। आपको नियमों के बारे में पता है आप अनुभवी सदस्य भी हैं। मैं चाहता हूं कि आप अपना बयान वापस लें।  हालांकि, इसके जवाब में चौधरी ने कहा कि उन्होंने संसद के किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने बीजेपी सांसदों से कहा कि आप लोग हमें बार-बार डराने की कोशिश मत करिए। आप हमको डरा नहीं सकते हैं।