लेह में गरजे मोदी... सरहद से आसान भाषा में चीन को समझाया, सुनिए जोश से भर देने वाली स्पीच

वीडियो डेस्क। चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लद्दाख के लेह के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों का हौसला अफजाई भी की। साथ ही इशारों इशारों में चीन पर निशाना भी साधा। 

/ Updated: Jul 03 2020, 04:53 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लद्दाख के लेह के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों का हौसला अफजाई भी की। साथ ही इशारों इशारों में चीन पर निशाना भी साधा। पीएम मोदी ने चीन की हरकतों पर तंज कसते हुए कहा, विस्तारवाद का जमाना चला गया, अब विकासवाद का समय है। उन्होंने कहा, विस्तारवादी सोच वाली ताकतें मिट जाती हैं। पीएम ने कहा, अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है। उन्होंने कहा, मैं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को आज फिर से श्रद्धांजलि देता हूं। उनके पराक्रम, उनके सिंहनाद से धरती अब भी, उनका जयकारा कर रही है।