पीएम मोदी ने मैसूर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से की मुलाकात, देखिए Video प्रधानमंत्री से क्या कहा...

PM Modi Karnataka Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 जून को कर्नाटक दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बेंगलुरु में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने यहां आए हैं। दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी पहले दिन कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी।

/ Updated: Jun 21 2022, 01:20 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

PM Modi Karnataka visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद देर शाम मैसूर पहुंचे। मैसूर में पीएम मोदी ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनके अनुभव साझा किए। इसके पहले पीएम मोदी ने मैसूर के श्री सुत्तूर मठ के अलावा मैसूर के श्री चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चन किया। 

दो दिवसीय दौर पर कर्नाटक आए हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 जून को कर्नाटक दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बेंगलुरु में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने यहां आए हैं। दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी पहले दिन कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। पहले दिन वह भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (सीबीआर) का उद्घाटन करेंगे और बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी। इसके अलावा डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस) बेंगलुरु में बेस यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन और डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। राष्ट्र को 150 'प्रौद्योगिकी केन्द्र' भी समर्पित किया, जिन्हें कर्नाटक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में बदलाव लाते हुए विकसित किया गया है। फिर, बेंगलुरु के कोम्मघट्टा में 27000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला और अखिल भारतीय भाषण और श्रवण संस्थान (एआईआईएसएच) में 'संचार विकार से युक्त दिव्यांगों के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र' का उद्घाटन करने के साथ कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत किया। दूसरे दिन वह योगा डे कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read more Articles on