आसमान छू रहे दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के दाम
महंगाई एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच गई है। हरी सब्जियों ही नहीं आलू-प्याज की महंगाई भी आम ही नहीं खास लोगों के थाली से भी दूर हो गई है। प्याज ने जहां शतक लगा लिया है तो आलू भी अपने तेवर कड़े कर अर्धशतक लगा लिया है। यही हाल अन्य हरी सब्जियों के है। खुदरा भाव में इनदिनों कम ही सब्जी है जो 25 रुपया पाव (ढाई सौ ग्राम) से कम की हो। केंद्र सरकार के प्याज के आयात में छूट देने के फैसले के बावजूद प्याज के भाव आसमान छू रहे है। प्याज जो सामान्य दिनों महज 20 रुपये किलो मिलता है, अब खुदरा बाजार में 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
महंगाई एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच गई है। हरी सब्जियों ही नहीं आलू-प्याज की महंगाई भी आम ही नहीं खास लोगों के थाली से भी दूर हो गई है। प्याज ने जहां शतक लगा लिया है तो आलू भी अपने तेवर कड़े कर अर्धशतक लगा लिया है। यही हाल अन्य हरी सब्जियों के है। खुदरा भाव में इनदिनों कम ही सब्जी है जो 25 रुपया पाव (ढाई सौ ग्राम) से कम की हो। केंद्र सरकार के प्याज के आयात में छूट देने के फैसले के बावजूद प्याज के भाव आसमान छू रहे है। प्याज जो सामान्य दिनों महज 20 रुपये किलो मिलता है, अब खुदरा बाजार में 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है।