'इमारत नहीं इतिहास बनाया है'... नए संसद भवन पर अशोक स्तंभ बनाने वाले कारीगर क्या बोले?, देखिए पूरा Video
11 जुलाई की सुबह नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक(National Emblem) यानी अशोक चिह्न का अनावरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह राष्ट्रीय प्रतीक 9500 किलोग्राम वजन का है, जो कांस्य का बना हुआ है। ऊंचाई 6.2 मीटर है
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने 11 जुलाई को नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक(National Emblem) यानी अशोक चिह्न का अनावरण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विधिवत पूजा अर्चना की। मंत्रोच्चारण के साथ अनावारण का काम संपन्न हुआ। पीएम मोदी ने इसे बनाने वाले कारीगरों से भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी का आभार भी व्यक्त किया। आपको बता दें कि ये राष्ट्रीय प्रतीक 9500 किलोग्राम वजन का है, जो कांस्य(bronze) से बना है। इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है यानि 20 फीट के लगभग है । स्तंभ को सपोर्ट देने के लिए करीब 6500 किलोग्राम ते वजन वाला एक स्टील के सपोर्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। देखें इसके अनावरण का पूरा वीडियो।