PUBG से जल्द हट सकता है बैन, इस भारतीय कंपनी को मिलेगा जिम्मा
भारत सरकार ने हाल ही में पॉप्युलर बैटल गेम पबजी पर बैन लगाया था। अब पबजी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। पबजी पर लगा बैन जल्द ही हट सकता है। दरअसल पबजी मूल रूप से साउथ कोरियन कंपनी Blue Hole Studio का प्रॉडक्ट है। बैन के बाद कंपनी ने चीनी कंपनी Tencent से पबजी मोबाइल की फ्रेंचाइजी वापस ले ली है। इस तरह यह गेम पूरी तरह से साउथ कोरियन हो गया है। जिसके बाद सरकार इस पर से बैन हटा देगी।
भारत सरकार ने हाल ही में पॉप्युलर बैटल गेम पबजी पर बैन लगाया था। अब पबजी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। पबजी पर लगा बैन जल्द ही हट सकता है। दरअसल पबजी मूल रूप से साउथ कोरियन कंपनी Blue Hole Studio का प्रॉडक्ट है। बैन के बाद कंपनी ने चीनी कंपनी Tencent से पबजी मोबाइल की फ्रेंचाइजी वापस ले ली है। इस तरह यह गेम पूरी तरह से साउथ कोरियन हो गया है। जिसके बाद सरकार इस पर से बैन हटा देगी।