Video: यूक्रेन से लौटे छात्रों से PM Modi ने की बात, खुद मिलकर जाने क्या हैं वहां के हालात
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की। इन छात्रों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए। छात्र वाराणसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से थे। जानकारी के मुताबिक जौनपुर और चंदौली में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों से मुलाकात की।
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की। इन छात्रों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए। छात्र वाराणसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से थे। जानकारी के मुताबिक जौनपुर और चंदौली में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से उनके हालचाल जाने। साथ ही यूक्रेन में मौजूद हालात के बारे में जानकारी ली। बता दें कि रूस (Russia) ने अपने पड़ोसी यूक्रेन (Ukraine) पर 24 फरवरी को हमला कर दिया था. रूस के इस हमले के बाद यूक्रेन में करीब 20 हजार लोग फंस गए। इनमें से अधिकांश वहां पढ़ रहे छाथ हैं। इनमें से 2 हजार 501 लोग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के निवासी हैं। इनमे से 227 लोगों की अबतक वापसी हो चुकी है। यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों ने सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।