बहते हुए आया और आंखों के सामने से गायब हो गया शख्स, इन 6 वीडियो में देखिए बारिश का डरावना मंजर

वीडियो डेस्क। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। दोनों राज्यो के कुल 15 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये 6 वीडियो और फोटो उस तबाही को बयां कर रहे हैं। 

/ Updated: Oct 14 2020, 05:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। दोनों राज्यो के कुल 15 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये 6 वीडियो और फोटो उस तबाही को बयां कर रहे हैं। हैदराबाद की सड़कों पर खतरनाक मंजर दिखा जब एक शख्स पानी में बहते हुए आया और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। इतना ही नहीं पानी से कहीं पर पानी में कार बह रही है तो कहीं पर घरों के अंदर भी पानी भर गया है। सड़कें दरिया बन गई हैं। बारिश की वजह से उस्मानिया यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आज और कल होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अब अगली डेट पर परीक्षा होगी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश हुई। राज्य के विशाखापट्टनम जिले में भारी वर्षा के कारण 40 गांव के करीब 350 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।