गांव वालों के सिर पर पिस्टल तान अमिताभ की इस फिल्म का डायलॉग मारता था विकास दुबे

कानपुर के चौबेपुर का डॉन विकास दुबे खुद को सबसे ज्यादा खूंखार और निर्दयी मानता था. यह कहना है गांव के एक बुजुर्ग का. बुजुर्ग बताते हैं कि 19 साल की उम्र में विकास दुबे आंखों में काला चश्मा लगाकर गांव से निकलता था और गांव वालों के सामने कहता था डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. हालांकि,  यह डायलॉग लोकप्रिय हिंदी पिक्चर डॉन का है, जिसमें अभिनेता डॉन का किरदार निभाते हुए अमिताभ बच्चन पूरी फिल्म में कई बार इसे दोहराते हैं.

/ Updated: Jul 07 2020, 06:35 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर के चौबेपुर का डॉन विकास दुबे खुद को सबसे ज्यादा खूंखार और निर्दयी मानता था. यह कहना है गांव के एक बुजुर्ग का. बुजुर्ग बताते हैं कि 19 साल की उम्र में विकास दुबे आंखों में काला चश्मा लगाकर गांव से निकलता था और गांव वालों के सामने कहता था डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. हालांकि,  यह डायलॉग लोकप्रिय हिंदी पिक्चर डॉन का है, जिसमें अभिनेता डॉन का किरदार निभाते हुए अमिताभ बच्चन पूरी फिल्म में कई बार इसे दोहराते हैं.