Video पहले पुजारी ने किया दंडवत प्रणाम, फिर खोला ऐतिहासिक मंदिर सबरीमाला का द्वार
केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर शनिवार को दो महीनों की तीर्थ यात्रा के लिए खोल दिया गया। इस दौरान पुलिस ने आंध्र से मंदिर का दर्शन करने आईं 10 महिलाओं को वापस भेज दिया है।
तिरुअनंतपुरम. केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर शनिवार को दो महीनों की तीर्थ यात्रा के लिए खोल दिया गया। पुजारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर का द्वार खोला। इससे पहले पुलिस ने आंध्र से मंदिर का दर्शन करने आईं 10 महिलाओं को वापस भेज दिया है। इन महिलाओं की उम्र 10-50 साल के बीच थी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सबरीमाला मामले को 7 जजों की बेंच को भेज दिया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को नहीं बदला था, जिसमें 10-50 साल की उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी।