ओलंपिक टास्क फोर्स के सदस्य का Interview: अधूरा सपना पूरा करने एथलीटों को प्रेरित कर रहे हैं विरेन रस्किन्हा
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपिक टास्ट फोर्स के सदस्य विरेन रस्किन्हा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 से पहले अपने अनुभव शेयर किए और आगामी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपिक टास्ट फोर्स के सदस्य विरेन रस्किन्हा (Viren Rasquinha) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) से पहले अपने अनुभव शेयर किए और आगामी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को भी जरूरी टिप्स दिए। बता दें कि विरेन टास्क फोर्स 2020, 2024 ओर 2028 में होने वाले अगले तीन ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के 'प्रभावी प्रतिनिधित्व मंडल' का हिस्सा है, जो खिलाड़ियों की मदद के लिए रोडमैप तैयार करती है।