तीसरी मंजिल से गिरा 2 साल का बच्चा, लेकिन नीचे खड़े लोगों ने उसे हाथों में लपक लिया

यह वीडियो चमत्कार से कम नहीं है। तीसरी मंजिल से गिरने के बाद शायद ही कोई जिंदा बचे, लेकिन इस 2 साल के बच्चे को कुछ नहीं हुआ। 

Share this Video

दमन और दीव. कहते हैं कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय!' ऐसा ही मंगलवार को दमन में देखने को मिला। हुआ यूं कि एक 2 साल का बच्चा अहमद जमाल खारिवाड इलाके में दमनिया एस्टेट बिल्डिंग में खेल रहा था। अचानक तीसरी मंजिल से उसका संतुलन बिगड़ा और वो नीचे गिरने लगा। इस बीच वो दूसरे माले पर लगी एक जाली में अटक गया। बच्चे को अटका देखकर नीचे खड़े लोग सतर्क हो गए। सबने अपने हाथ ऊपर कर लिए, ताकि जब बच्चा नीचे गिरे तो वे उसे लपक लें। जैसे ही बच्चा नीचे गिरा, लोगों ने उसे हाथों में झेल लिया। बच्चे को फौरन एक डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। इस घटना को लोग चमत्कार मान रहे हैं।

Related Video