गुजरात: 141 लोगों की मौत का मातम, बोलती तस्वीरें और बहता आंसुओं का सैलाब

गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 140 लोगों की मौत हो गई।  मातम का ये खौफनाक मंजर आपको भी दहला देगा। हादसे की कई तस्वीरें सामने आई हैं जो लोगों का दर्द बयां कर रही हैं। कई परिवारों को तबाह कर गया ये हादसा 
 

| Updated : Nov 03 2022, 09:50 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। गुजरात मोरबी हादसे की तस्वीरें आपको निशब्द कर देंगी। कैसे हंसती खेलती जिंदगियां कुछ ही सेकेंड में काल के मुंह में चली गईं। कोई नदी के पास खड़े होकर हवा और मौसम का आनंद ले रहा था तो कोई अपने आने वाले भविष्य के चकाचौंध में खोकर खुश था। किसी बच्चे के चेहरे पर खुशी तो पिता के चेहरे पर उस हंसी को देखकर सुकून था। लेकिन एक पल में ही ये खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया। जहां हंसी के ठहाके थे वहां अब मौत की चीखें थीं। लोगों से मदद की गुहार लगाई जा रही थी। 140 लोगों की मौत पर मातम का ये खौफनाक मंजर आपको भी दहला देगा। 
 

Read More

Related Video