हर‍िद्वार कुंभ मेले में ऊंट, हाथी, सिंहासन और रथ के साथ निकली पेशवाई, गूंजा हर-हर महादेव का जयघोष

 हर‍िद्वार में आयोज‍ित कुंभ 2021 में अखाड़ों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा और आह्वान अखाड़ा के रमता पंच कुंभनगरी पहुंच गए। नगरवास‍ियों ने नगर प्रवेश के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर सभी का स्‍वागत क‍िया। कुंभ में शाम‍िल हो रहे इन अखाड़ों की अगवानी मेलाधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी कुंभ और एसएसपी ने चंडी घाट चौक पर की। हां भव्य पेशवाई निकाली गई।  हेलीकॉप्टर और दो ग्लाइडर से साधु संतों पर फूलों की बारिश की गई।  साधु संतों की पेशवाई में ऊंट, हाथी, चांदी के सिंहासन और रथ पेशवाई के मुख्य आकर्षण रहे। इस महीने 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस दिन हरिद्वार कुंभ में पहला शाही स्नान का आयोजन होगा। इस दिन से हरिद्वार कुंभ का शाही स्नान शुरू होगा। इसके बाद अप्रैल में सोमवती अमावस्या, वैशाखी और चैत्र पूर्णिमा को शाही स्नान होंगे। इस बार कुंभ मेला 48 दिनों का होगा। कोरोना महामारी से पहले यह माहपर्व 120 दिन तक चलता था।

/ Updated: Mar 05 2021, 11:31 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।    हर‍िद्वार में आयोज‍ित कुंभ 2021 में अखाड़ों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा और आह्वान अखाड़ा के रमता पंच कुंभनगरी पहुंच गए। नगरवास‍ियों ने नगर प्रवेश के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर सभी का स्‍वागत क‍िया। कुंभ में शाम‍िल हो रहे इन अखाड़ों की अगवानी मेलाधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी कुंभ और एसएसपी ने चंडी घाट चौक पर की। हां भव्य पेशवाई निकाली गई।  हेलीकॉप्टर और दो ग्लाइडर से साधु संतों पर फूलों की बारिश की गई।  साधु संतों की पेशवाई में ऊंट, हाथी, चांदी के सिंहासन और रथ पेशवाई के मुख्य आकर्षण रहे। इस महीने 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस दिन हरिद्वार कुंभ में पहला शाही स्नान का आयोजन होगा। इस दिन से हरिद्वार कुंभ का शाही स्नान शुरू होगा। इसके बाद अप्रैल में सोमवती अमावस्या, वैशाखी और चैत्र पूर्णिमा को शाही स्नान होंगे। इस बार कुंभ मेला 48 दिनों का होगा। कोरोना महामारी से पहले यह माहपर्व 120 दिन तक चलता था।