मिलए ऑटोमैटिक पानीपुरी वाले से, जिसे देख IAS ने कहा - गजब का जुगाड़

कोरोना (Corona) काल में लोग स्ट्रीट फूड (Street food) मिस कर रहे हैं। लोग कोरोना के कारण बहार का खाना अवॉयड कर रहें हैं। ऐसे में एक शख्स ने पानीपुरी (PaniPuri) बेचने का गजब जुगाड़ किया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के इस गोलगप्पे वाले ने दुकान में ऑटोमैटिक (Automatic) पानीपुरी मशीन (PaniPuri Machine) लगाई है ताकि ग्राहक बिना किसी कॉन्टैक्ट (Contact) के आसानी से गोलगप्पे खा पाएंगे। IAS ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस शख्स का वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन (Caption) में लिखा, "तेलीबांधा रायपुर (Raipur) का ऑटोमैटिक पानीपुरी वाला. गजब का जुगाड़" यह वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है। यह शख्स ग्लव्स (Gloves) पहनकर ग्राहक को गोलगप्पे देता है और मशीन के जरिए पानी लेने को कहता है। लोगो को इस गोलगप्पे वाले का पानीपुरी बेचने का अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है।

Share this Video

कोरोना (Corona) काल में लोग स्ट्रीट फूड (Street food) मिस कर रहे हैं। लोग कोरोना के कारण बहार का खाना अवॉयड कर रहें हैं। ऐसे में एक शख्स ने पानीपुरी (PaniPuri) बेचने का गजब जुगाड़ किया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के इस गोलगप्पे वाले ने दुकान में ऑटोमैटिक (Automatic) पानीपुरी मशीन (PaniPuri Machine) लगाई है ताकि ग्राहक बिना किसी कॉन्टैक्ट (Contact) के आसानी से गोलगप्पे खा पाएंगे। IAS ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस शख्स का वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन (Caption) में लिखा, "तेलीबांधा रायपुर (Raipur) का ऑटोमैटिक पानीपुरी वाला. गजब का जुगाड़" यह वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है। यह शख्स ग्लव्स (Gloves) पहनकर ग्राहक को गोलगप्पे देता है और मशीन के जरिए पानी लेने को कहता है। लोगो को इस गोलगप्पे वाले का पानीपुरी बेचने का अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है।

Related Video