'स्वागत है भाई स्वागत है'... देहरादून पहुंचे PM Modi, जनता ने किया जोरदार Welcome, देखें Video

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) पहुंचे। यहां परेड ग्राउंड (Parade Ground) में सभा को संबोधित किया। मोदी ने 18 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 

/ Updated: Dec 04 2021, 04:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) पहुंचे हैं। यहां परेड ग्राउंड (Parade Ground) में सभा को संबोधित किया। मोदी ने 18 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम के इस दौरे से BJP अपने चुनाव अभियान (Election Campaign) को भी आगे ले जाएगी। भाजपा अपने प्रचार अभियान को धारदार बनाने की रणनीति के तहत कुमाऊं में भी इसी महीने रैली करवाने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। पीएम ने यहां 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उनके आने से हम सभी लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा। केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट देहरादून पहुंच गए हैं। सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी ने भी दून में डेरा जमा लिया है। मोदी देहरादून में 15,728 करोड़ रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और 2573 करोड़ रुपए की योजनाओं के लोकार्पण किया। इसके बाद ऐतिहासिक परेड ग्राउंड पर विशाल जनसभा करेंगे।