लोकसभा चुनाव 2024: 2 रुपए में चल जाएगा असली और नकली वोटर का पता, कटेगी रसीद और होगा चैलेंज- Watch Video

लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटर से निपटने को लेकर भी काम किया जा रहा है। कई बार फर्जी वोटिंग को लेकर शिकायत आती है और बवाल होता है। महज 2 रुपए की रसीद से किसी वोट को चैलेंज किया जा सकता है।

/ Updated: Apr 18 2024, 11:35 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मतदान के दिन अक्सर बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर शिकायत आती रहती है। इस तरह की समस्या के समाधान के लिए सिर्फ 2 रुपए खर्च करने पड़ेंगे और पता लगा जाएगा कि मतदाता सही है या नहीं। दरअसल फर्जी वोटर की पहचान को लेकर लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के लिए गाइडलाइन जारी है। इस व्यवस्था के तहत प्रत्याशी का एजेंट फर्जी वोट को पता लगाने के लिए महज 2 रुपए की रसीद कटवाएगा और उस वोट को चैलेंज करेगा। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी वोटर से उसका नाम, पिता नाम, घर का पता, घर के अन्य वोटर की डिटेल्स आदि बिंदुओं पर पूछताछ करेगा। उसके बाद भी यदि वह संतुष्ट नहीं होता है तो क्षेत्र के पार्षद या प्रधान को बुलाया जाएगा। जनप्रतिनिधि से वोटर के बारे में गवाही ली जाएगी। इसके बाद यदि वोटर साबित कर देता है कि वह सही हो तो उसे मतदान का मौका मिलेगा। अगर वह ऐसा करने में असफल रहता है तो उसे फर्जी वोटर मानकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया जाएगा।