मुर्गे के साथ एक दारू की बोतल फ्री... तेलंगाना में पार्टी लॉन्च से पहले TRS के नेताओं का Video Viral

तेलंगाना के वारंगल में TRS नेता राजनला श्रीहरि मजदूरों को मुर्गियां और शराब की बोतलें बांटते दिखाई दिए। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मजदूरों को 200 शराब की बोतलें औऱ 200 मुर्गियां बांटी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है

Share this Video

वीडियो डेस्क। तेलंगाना के सीएम और तेलंगाना राष्ट्र समिति सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव दशहरा के मौके पर अपनी राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करेंगे। TRS आंध्र से बाहर निकलकर राष्ट्रीय पार्टी बनाने का सपना देख रही है। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा वो बेहद चौंकाने वाला है। वारंगल में टीआरएस नेता राजनला श्रीहरि मजदूरों को मुर्गियां और शराब की बोतलें बांटते दिखाई दिए। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मजदूरों को 200 शराब की बोतलें औऱ 200 मुर्गियां बांटी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। 

Related Video