
'जिसके पास थार... उसका दिमाग घूमा होगा' चौंकाने वाला है Haryana DGP OP Singh का बयान
बीते कुछ सालों में थार से हुए हादसों के बीच हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का एक बयान सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि "थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं. जिसके पास भी थार होगी, उसका दिमाग घुमा होगा" एक प्रेस कॉफ्रेंस में हरियाणा डीजीपी ने कहा- "जिस तरह की गाड़ियां हैं, वो माइंडसेट शो करता है. थार गाड़ी वाले स्टंट करते हैं. हमारे एसीपी के बेटे ने थार से एक को कुचला, बाद में पैरवी करने आए"