Housefull 5 Movie : कॉमेडी और सस्पेंस का कॉम्बो, 5A या 5B कौन सा वर्जन है बेस्ट?

Share this Video

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख समेत 20 स्टार्स वाली फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। तरुण मनसुखानी के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर भी देखने को मिल रहा है। यह फिल्म शिप पर हुए मर्डर और रहस्यमयी घटनाओं के इर्द गिर्द घूमती है। जिसमें मर्डर, सस्पेंस और हंसी का तड़का है। मेकर्स ने इस फिल्म को दो वर्जन हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5 बी वर्जन में रिलीज किया है। दोनों वर्जन में क्लाइसमेक्स अलग-अलग होंगे। लोगों के मन में यह भी सवाल है कि दोनों में से कौन सा वर्जन बेस्ट है?

Related Video