
India Vs SA: Lucknow के Ekana Stadium में Fog की वजह से हुआ Match रद्द, मायूस हुए Cricket Lovers
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कोहरे की वजह से मैच रद्द हुआ। मैच के रद्द होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों में निराशा का माहौल देखा गया। उन्होंने इसे बहुत बड़ा फेलियर बताया। इसी के साथ यह भी कहा कि दिन में मैच हो जाता तो इस दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता।